प्राचार्या ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को किया सम्मानित।



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

चकरभाठा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय चकरभाटा में शिक्षक दिवस के अवसर पर शाला की प्राचार्या रीना राहा द्वारा स्कूल के सभी शिक्षकों को उनके विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां के लिए प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। प्राचार्या के द्वारा शिक्षकों के अलग-अलग क्षेत्रों में निपुणता को देखते हुए उन्हें पद नाम दिया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना कि गई साथ ही साथ स्कूल में सबकी सहयोग की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य रीना राहा ,सतीश तिवारी , वेद प्रकाश साहू,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष राम आर्या एवं पार्षद आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।आशा देवांगन मैडम द्वारा सभी शिक्षकों के लिए चार चार पंक्तियों की कविता गान किया गया जिसमें उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता गार्गी सेन पात्रा द्वारा किया गया। इसके पश्चात बच्चों ने शिक्षकों का फूल माला, चंदन, तिलक एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विभिन्न नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही साथ शिक्षकों के लिए विभिन्न गेम्स का भी बच्चों द्वारा आयोजन किया गया । बच्चों द्वारा अपने शिक्षकों के लिए स्वल्पाहार का भी व्यवस्था रखा गया था। सभी बच्चों ने अपने अपने शिक्षकों को ढेर सारी मिठाईयां एवं गिफ्ट देकर अपना आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंतिम में मिडिल स्कूल प्रधान पाठिका गरिमा साहनी द्वारा संबोधन किया गया। सभी बच्चों एवं प्राचार्य के प्रति आभार व्यक्त आशुतोष पांडेय ने किया।