प्रधान मंत्री आवास योजना लाभुकों के लिए बालू उठाव की स्वीकृति देने के लिए महामहिम सहित सभी अधीनस्थ पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र, गरीब लाभुक को मिलेगा लाभ – कर्नल संजय*

समाज जागरण, बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

हुसैनाबाद पलामू (झारखंड) 27अप्रैल 2023 :- पलामू जिला प्रशासन द्वारा पलामू जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विकास कार्य हेतु बालू उठाव का स्वीकृति मिलने के बाद किसानों में खुशी की लहर है। वैसे गरीब किसान जिनका प्रधानमंत्री आवास बालू के अभाव में अवरोध था तथा सरकार द्वारा समय पर आवास का निर्माण नहीं पूरा करने के चलते व्याज सहित आवास का पैसा वापस लेने की नोटिस भी जारी की जा चुकी थी उनको अब बड़ी राहत मिली है। इससे विकास कार्यों को गति मिलेगी तथा सीमेंट छड़, ईट भट्ठा, ट्रेक्टर व्यापारियों, राज मिस्त्री, दैनिक मजदूर के मंद पड़े धंधा भी पुन: चालू होगें। उक्त बातों की जानकारी भाजपा सैन्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कर्नल डॉ. संजय कुमार सिंह ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को हुसैनाबाद अनुमंडल के मैदान में किया गया किसानों का विशाल महापंचायत के माध्यम से मैंने प्रशासन से बालू उठाव पर लगे रोक को हटाने का लिखित आग्रह किया था उसके बाद दिनांक 3 अप्रैल 2023 को पलामू उपायुक्त को बालू उठाव संबंधित ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री आवास के लिए बालू की स्विकृति मांगी थी तथा इसी महीने 21 अप्रैल 2023 को महामहिम राज्यपाल को हमारे नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन सौंपकर बालू के अभाव में हो रहे समस्याओं से अवगत कराया था तथा प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य विकास कार्यो के लिए सरकार से बालू की स्विकृति दिलाने की आग्रह किया था। आज उसी का नतीजा है कि पलामू जिला प्रशासन के तरफ से बालू उठाव के लिए स्वीकृति मिला है। इसके लिए हमलोग समस्त क्षेत्र वासियों की तरफ से पलामू उपायुक्त सहित महामहिम राज्यपाल तथा उनके अधिनस्थ सभी पदाधिकारी गणों के प्रति आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि जनता के हक के लिए हमारा लड़ाई आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर भुनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि ये सैन्य प्रकोष्ठ के संयोजक कर्नल संजय सिंह के अथक प्रयास से ही बालू उठाव का आदेश पारित किया है ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब किसानों ने कर्नल संजय को साधुवाद दिया है। मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अजय प्रसाद गुप्ता, विजय चौहान, अमित सिंह, मनोहर सिंह, समाजसेवी लालधन ठाकुर, अजय सिंह, सत्यनारायण यादव, अशोक सिंह, गणेश प्रजापति, सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।