तेज हवा एवं बूंदाबांदी ने भीषण गर्मी से दिलायी निजात,आज से प्री मानसून की होगी शुरुआत

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बालाघाट।(21 जून )आज से जिले में प्री मानसून की शुरुआत होने की मौसम विभाग ने घोषणा की हैं इसके पहले करीब एक सप्ताह से जिले में हो रही हल्की बूंदाबांदी और तेज हवा ने भीषण गर्मी से निजात दे दिया।वही बुधवार और गुरुवार को कई स्थानों पर तेज बारिश से टेम्प्रेचर में भारी गिरावट दर्ज की गयी हैं।इस बीच किसान भी अपने अपने खेतों में नजर आने लगे जो आगामी फसल को लेकर तैयारी कर रहे हैं।

दो दिन हुई तेज बारिश से मौसम हुआ सुहावना

जिले में पिछले एक सप्ताह से तेज हवा एवं हल्की बूंदा बांदी से भीषण गर्मी में भारी कमी आयी हैं तो वहीं बुधवार और गुरुवार को शाम को हुई तेज बर्षा से मौसम सुहावना हो गया। बुधवार और गुरुवार को जिले के कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई जिससे किसान अपने अपने खेतों में नजर आने लगे।गुरुवार को भी जिले के कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई जिससे मौसम में नमी घुलने से गर्मी से राहत मिली हैं।