26 को फारबिसगंज आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,ऐतिहासिक होगी उनकी सभा:विजय कुमार मंडल

नेपाल के लोग भी पीएम के कार्यक्रम में होंगे शामिल

फारबिसगंज में पीएम की सभा को लेकर एसपीजी ने संभाली कमान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

फारबिसगंज /डा. रूद्र किंकर वर्मा।

अनुमंडल मुख्यालय के फारबिसगंज स्थित हवाई अड्डा मैदान में आगामी 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी जनसभा को लेकर जहां लोग उत्साहित हैं वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में बुधवार को फारबिसगंज सभा स्थल जायज़ा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री सह सिकटी के लोकप्रिय भाजपा विधायक विजय कुमार मंडल ने पीएम नरेन्द्र भाई मोदी के 26 अप्रैल को होने वाली चुनावी सभा को ऐतिहासिक होने का दावा किया।
नेपाल के लोग भी पीएम के कार्यक्रम में होंगे शामिल
विधायक श्री मंडल ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का उदघाटन के बाद से लोगों का मोदीजी के प्रति आकर्षण बढ़ा है उन्होंने बिहार के सभी चालीस लोकसभा सीट पर एन डी ए प्रत्याशियों की जीत का दावा किया। खासतौर पर उन्होंने पीएम के कार्यक्रम में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के लोगों के भी पीएम को देखने व सुनने के लिए आने की बात कहते हुए कहा कि जनसभा में रिकार्ड भीड़ जुटेगी। पीएम मोदी के द्वारा किए गए विकास कार्य से लोग काफ़ी उत्साहित हैं।
फारबिसगंज में पीएम की सभा को लेकर एसपीजी ने संभाली कमान
फारबिसगंज के हवाई फील्ड मैदान में 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर सुरक्षा चाक-चौबंद रहेंगी। एसपीजी पर सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी रहेगी। पीएम के आगमन से चार दिन पहले ही फारबिसगंज में एसपीजी के अधिकारियों ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था संभाल लिया है। बताया जाता है कि पीएम की सुरक्षा को लेकर पूरी टीम फारबिसगंज पहुंची है। जिसमे एसपीजी के आईजी रैंक के अधिकारी समेत डेढ़ दर्जन से ज्यादा अधिकारी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *