दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 24 सितंबर 2023 औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के मुंगिया और मझियावां पंचायत स्थित पंचायत भवन में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत,पुलिस अधीक्षक ह्रदय कांत,एडीएम मनोज कुमार, डीडीसी अभयेंद्र मोहन सिंह, एसडीओ विजयंत कुमार, एसडीपीओ अमानुल्लाह खान, ओएसडी अमीतकुमार,उद्योग विभाग के महा प्रबंधक मनीष कुमार, डीटीओ शैलेश कुमार, बीडीओ देवानंद कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फिता काट कर उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंगिया पंचायत मे मुखिया जय प्रकाश सिंह एवम मझियावां पंचायत मे स्थानीय मुखिया अरुण राम ने किया।जन संवाद कार्यक्रम के तहत जिला के सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा बारी-बारी से बिहार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण जनता के सामने रखते हुए विस्तार से जानकारी दिया गया उसके बाद ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनके समस्याओं को सुना गया और हर संभव समाधान का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भरपूर लाभ ग्रामीण उठाएं जिला पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि दो सप्ताह मे पुनःएसडीओ और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की टीम द्वारा दौरा किया जाएगा और संवाद करते हुऐ समस्याओं का निबटारा किया जाएगा।
कार्यक्रम में नबीनगर के बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, सीओ आलोक कुमार, पीओ विजय रंजन परमार,राज्स्व पदाधिकारी सुप्रीया आनंद, के अतिरिक्त जिला और प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी,मुंगिया पंचायत मुखिया जयप्रकाश सिंह, मझियांवा पंचायत मुखिया अरुण राम, निर्वाचित जन प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।