पुरुस्कार से प्राप्त राशि 21हजार को शाला के विकास हेतु शाला परिवार को भेंट कर दिया



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तूरी। विकासखंड मस्तुरी के ग्राम पंचायत किरारी मे स्थित शा प्रा शा किरारी की सचिव व प्रधान पाठक श्रीमति ज्योति पाण्डेय को शाला विकास के क्षेत्र मे अपने उत्कृष्ठ 10 कार्यों के लिए राज्यपाल पुरुस्कार से राज्यपाल द्वारा 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के दिन राजभवन रायपुर में पुरुस्कृत किया गया। इस उपलक्ष्य मे शाला परिवार, ने श्रीमति पाण्डेय का स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमे मस्तुरी विकासखंड के शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज, ABO ऐ के एक्का , जनपद पंचायत सभापति दामोदर कांत, ग्राम पंचायत के किरारी के सरपंच, सचिव, पंच व CSC किरारी सूरज सिंह क्षत्रिय, CSC लिमतरा अरुण जायसवाल, समस्त स्टाफ मिडिल स्कूल किरारी व जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में श्रीमति ज्योति पाण्डेय राज्यपाल पुरुस्कार से प्राप्त 21000/- रूपये की राशि को शाला व बच्चों के लिये इस्तेमाल करने की बात करते हुये शाला परिवार को भेंट कर दिया।