पूर्व मंत्री, मस्तूरी विधायक डॉ बांधी ने एसीसी कम्पनी प्रभावित विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया दौरा,,

पूर्व मंत्री, मस्तूरी विधायक डॉ बांधी ने एसीसी कम्पनी प्रभावित विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया दौरा,,,साथ ही 11 नवम्बर को न्यायधानी में आयोजित महतारी हुंकार रैली में सभी महिलाओं को शामिल होने का किया आग्रह

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर । मस्तूरी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत 09/11/2022 दिन बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्याडीह (टांगर), भूड़कुंडा, गोड़ाडीह, बोहारडीह एवम् लोहर्सी में पूर्व मंत्री मस्तूरी, विधायक मान.डॉ. बांधी उपस्थित रहे एवम् समस्त विभिन्न ग्राम वासियों का हालचाल जाना।
समस्त ग्रामवासियों से पूर्व मंत्री,मस्तूरी विधायक मान.डॉ बांधी ने 11नवम्बर को न्यायधानी बिलासपुर में आयोजित होने वाली महतारी हुंकार रैली में शामिल होने का आग्रह किया
साथ ही 3 नवम्बर एसीसी कम्पनी लोहर्सी की जनसूनवाई के विरोध में तोड़फोड़,मारपीट एवम् उदंडता व्यवहार करने वाले कांग्रेसी द्वारा जिन्होंने प्रभावित गांव के एक भी जनप्रतिनिधि और किसानो व ग्रामीणों को अपने हक,अधिकार व मांगों को बोलने नही दिया बल्कि प्रभावित गांव के जनप्रतिनिधि, किसानो व ग्रामवासियों से उदंडता व्यवहार, तोड़फोड़ मारपीट किया गया इन सब विषयो पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया । इस दौरान मुख्यरूप से पूर्व मंत्री, मस्तूरी विधायक मान.डॉ कृष्णामूर्ति बांधी, विधायक प्रतिनिधि संतोष मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि द्वारिका टंडन,जनपद सदस्य प्रतिनिधि अशोक दिनकर, मस्तूरी मंडल अध्यक्ष विजय अंचल, युवा मोर्चा के महामंत्री मिस्टर इंडिया भार्गव, ब्राम्हणी भैना सरपंच भूड़कुंडा, जगदीश्वर यादव सरपंच गोडाडीह ताराचंद राते सरपंच बोहारडीह, लोहर्सी सरपंच, हृदय पैकरा भरारी सरपंच, रामप्रसाद भार्गव उप सरपंच, रुपचंद टंडन, अजय भार्गव, महादेव खूंटे, हरपाल सिंह,घनश्याम भार्गव, गनपत भार्गव,हेमलाल साहू, खेलन बंजारे,गोरे कश्यप, कमलेश कश्यप, हीरालाल साहू,रामनिवास साहू एवम् समस्त ग्रामवासी, समस्त किसान उपस्थित रहे।