लोगो की जान से खिलवाड़ कर रहे मानपुर के नीम हकीम

कार्यवाही के नाम पर कोरम पूर्ति करने में जुटे जिम्मेदार

मानपुर
मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार जनता के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए भले ही झोलाछाप डॉक्टरों और नीम हकीमो पर कार्यवाही करने के निर्देश जिले और ब्लाक स्तर पर दिये हों, लेकिन उन निर्देशो का मानपुर सहित आसपास के इलाके में शासन प्रशासन के निर्देश बेअसर साबित हो रहे हैं। आलम ये है कि शासन के सख्त निर्देशो के बाद भी कार्यवाही ठंडे बस्ते में है लिहाजा विधानसभा मुख्यालय मानपुर सहित आसपास का पूरा क्षेत्र झोलाछाप डॉक्टर और नीम हकीमो के चंगुल वा गिरफ्त में है।

नीम हकीम और झोलाछाप डॉक्टरों की लंबी लिस्ट-

      चिकित्सा से जुड़े विश्वस्त सूत्रों की माने तो विकासखंड मानपुर के अंतर्गत अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन करने वाले झोलाछाप डॉक्टर और नीम हकीमो की एक लंबी लिस्ट है,जिनके द्वारा स्वास्थ्य लाभ के लिए पहुंचने वाले गरीब बीमार लोगो को अनाप शनाप और मंहगी दवाईयां लिखते है,कई तो ऐसे हैं जो सारी सुविधा अपने पास ही रखकर अनाप शनाप दवाइयां देकर मरीजों को ठीक करने की बजाये मौत के मुंह मे धकेल रहे हैं। इतना ही नही कोई वैद्य, तो कोई हकीम का डिग्री डिप्लोमा लेकर रेलमपेल अंग्रेजी दवाइयां बेधड़क लिख रहे हैं और तो और अपनी क्लीनिक के ठीक बगल में मेडिकल स्टोर खुलवाकर जमकर कमीशन बाजी की जा रही है जिसे देखने वा सुनने वाला जिम्मेदार सब के सब हांथ पर हांथ धरे शांत बैठे बैठे तमाशा देख रहे हैं 

मानपुर नगर में ही खुली दर्जनों अवैध क्लीनिक

जानकारी के मुताबिक मानपुर नगर में ही दर्जनों अवैध क्लीनिक संचालित है जहां झोलाछाप डॉक्टर और नीम हकीम मरीजों की जान से खिलवाड़ करते खुलेआम देखे जा सकते हैं। दवाई और जांच तो ऐसे लिखते हैं जैसे ये खुद ही चिकित्सा विशेषज्ञ हैं। सूत्र बताते है कि मानपुर सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी के रहमोकरम पर सब फल फूल रहे हैं। सूत्रों पर भरोसा करें तो इन झोलाछाप डॉक्टर,वैद्य,हकीम की राजनीतिक पहुँच के कारण इन पर कोई भी जिम्मेदार कार्यवाही करने से परहेज करते है और अगर किसी कदर कार्यवाही कर दिया गया तो मामला सेटिंग के सहारे निपटा दिया जाता है इतना ही नही जिम्मेदार भी मामला निपटाने के नाम पर मोटी कमाई कर जाते हैं और किसी को कानो कान खबर तक नही लगती जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम चिल्हारी स्थित अवैध क्लिनिक में की गई कार्यवाही से आंकलन लगाया जा सकता है
जिला दंडाधिकारी से जनापेक्षा है कि संबंधित मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में फैले झोलाछाप डॉक्टर और नीम हकीमो पर समय रहते सख्त कार्यवाही की जाए ताकि इन अवैध कारोबारियों द्वारा खुले आम मरीजों के साथ इलाज के नाम पर किए जा रहे लूट पाट पर पाबंदी लगाई जा सके साथ ही इन नीम हकीमों पर कानूनी शिकंजा कसा जा सके