*राजकीय बालिका इण्टर कालेज दुद्धी में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ*

ब्यूरो चीफ़/ विजय कुमार अग्रहरी। दैनिक समाज जागरण

दुद्धी/ सोनभद्र। आज दिनांक 02 /01/ 2025 को राजकीय बालिका  इंटर कॉलेज दुद्धी के प्रांगण में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर रीतिका श्रीवास्तव जी ने गाइड के महत्व के बारे में प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया और वरिष्ठ प्रवक्ता श्री राधेश्याम सिंह ने गाइड के प्रमाण पत्रों के विषय में बताते हुए उसकी उपयोगिता के बारे में बताया शिविर में सर्व  प्रथम दिवस प्रार्थना झंडा गीत नियम प्रतिज्ञा सिद्धांत टोली विभाजन टोली का नामकरण गाइडिंग के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई इस शिविर में शिविर के संचालक श्री सत्यनारायण कन्नौजिया जिला कमिश्नर स्काउट श्री रवि सिंह NIS ताइक्वांडो प्रशिक्षक प्रियंका गार्डर बुद्धि विद्यालय की गाइड प्रभारी डॉक्टर प्रीति शर्मा ने बच्चों को अनुशासन के बारे में जानकारी दी शिविर का संचालन श्री शैलेंद्र कुमार मिश्रा HWB स्काउट तहसील ट्रेनिंग काउंसलर दुद्धी सोनभद्र ने किया इस शिविर में विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिका उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहे और अपना संपूर्ण योगदान कैंप में प्रदान किया शिविर में शोभा कुमारी यादव कुसुम सिंह अर्चना वर्षा और मनीष कुमार आदि लोग ने अपना योगदान दिया।

Leave a Reply