दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 10 अप्रैल 2024 रामनवमी पर्व एवम चैती नवरात्र के अवसर पर मंगलवार को नगर पंचायत नबीनगर क्षेत्र के मंगल बाजार स्थित महाबीर मंदिर के परिसर में श्री महाबीर सेवा समिती द्वारा आयोजित रामनवमी पूजा महोत्सव पूरे वैदिक मंत्रोच्चार एवम कलश स्थापना के साथ राम दरबार की मूर्ति स्थापित कर रामचरित मानस नवाह परायण पाठ विशेष पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हुआ। आचार्य धनंजय चौबे ने बताया की प्रत्येक साल में चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ महीनों में चार बार नवरात्र आते हैं ,लेकिन चैत्र और आश्विन माह की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक चलने वाले नवरात्र ही ज्यादा लोकप्रिय हैं। जिन्हें पूरे देश में व्यापक स्तर पर मां भगवती की आराधना के लिये श्रेष्ठ माना जाता है। धर्म ग्रंथों, पुराणों के अनुसार चैत्र नवरात्रि को बहुत ही शुभ माना गया है।नवरात्र के समय जहां मां के नौ रुपों की पूजा की जाती है वहीं चैत्र नवरात्र के दौरान मां की पूजा के साथ-साथ अपने-अपने कुल देवी-देवताओं की भी पूजा अर्चना की जाती है जिससे ये नवरात्र विशेष हो जाता है।