पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण
पदमा-प्रखंड के गारूकुरहा में अवस्थित शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल में बीते बुधवार को दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।प्रतियोगिता में स्कूल के कक्षा यु के जी से लेकर कक्षा पंचम के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।स्कूल में हुए रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रीति कुमारी,द्वितीय स्थान मनु एवं परी कुमारी तथा तृतीय स्थान पर रुद्र,आदर्श, गुलशन मयंक,नयन,अंकुर,अवि,एवं आयुष ने प्राप्त किया।प्रतियोगिता में सभी बच्चों के द्वारा बेहतर प्रयास किए गए। बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक विभिन्न डिज़ाइन के सुंदर एवं मनमोहक रंगोलियां बनाई गई,इस कार्य मे स्कूल के शिक्षिका प्रीति कुमारी,अंजू कुमारी,ज्योति कुमारी ,आरती कुमारी,एवं सुनीता कुमारी का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य महेश राणा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में अपनी संस्कृति से जुड़ने एवं समझने का अवसर प्राप्त होता है,एवं बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा बाहर आती है।स्कूल के निदेशक सह शिक्षक सिकंदर कुमार यादव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर होने से बच्चों के लिए स्कूल का वातावरण मनोरंजक होने के साथ साथ कुछ नई चीज़ों को सीखने का अवसर प्राप्त होता है