दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 5 अगस्त 2023 आज बिहार सरकार के पूर्व राज्य मंत्री सुरेश पासवान ने पूर्व शिक्षक एवम सामाजिक कार्यकर्ता शंकर प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यो से मिलकर गहरी संवेदना और शोक प्रकट किया। बताते चले कि दो दिन पूर्व शंकर प्रसाद की पत्नी और राजद के पूर्व नगर महिला अध्यक्षा की मौत अपराधकर्मियों की पिटाई से इलाज के दौरान हो गई थी।
पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने बताया कि दिनोदिन अपराध की प्रवृति बढ़ रही है और आम लोग अपने आप को असुरक्षित समझ रहे है।अपराधकर्मियों को कानून का भय नहीं रह गया है पूर्व मंत्री ने कहा कि हालाकि सरकार काफी संवेदनशील है परंतु कानून का पालन कराने वाले लोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहे हैं।पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों मे पुलिस का भय नहीं रह गया है और एक तरह से अपराधी पुलिस को चैलेंज दे रहे हैं। उपस्थित लोगो को और परिजनों को सांत्वना देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि वे इस संबंध मे उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। मौके पर उपास्थित नबीनगर थाना के एस आई दिनेश पासवान ने बताया कि इस कांड मे एक अभियुक्त अवधेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिय पुलिस कार्रवाई कर रही है।
मौके पर शोक व्यक्त करने वालो मे उमेश चंद्रबंशी पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजद,इरफान खान पूर्व राजद जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक, गणेश तिवारी,राकेश कुमार सिंह,उर्फ टून टून सिंह, शिव पूजन चंद्रवंशी,विनय सिंह,पप्पू ठाकुर, प्रधानाध्यापक जय प्रकाश आर्या सहित अन्य उपस्थित थे।
