संवाददाता अरुण पांडेय गुरुजी। दैनिक समाज जागरण
घोरावल/ सोनभद्र। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ घोरावल के द्वारा नव संवत्सर एवं संघ संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिन धर्मशाला प्रांगण घोरावल में मनाया गया। इस अवसर पर वक्ता के रूप में भारतीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गणेश देव पांडेय ने कहा कि हिंदू कालगणना पूर्णतया वैज्ञानिक है। इसके अनुसार पृथ्वी सूर्य का एक चक्कर इसी माह में पूर्ण करती है। अपने संस्कृति, परंपरा एवं महापुरुषों के प्रति सम्मान का भाव न रखने वाला समाज मृतप्राय: हो जाता है। भविष्यदृष्टा डॉक्टर हेडगेवार ने भविष्य में आने वाली परिस्थितियों का अनुमान करके ही विजयदशमी को राष्ट्रीय स्वयं संघ की स्थापना की। विदेशी आक्रांता हमारे आदर्श नहीं हो सकते। हमारे आदर्श राणा प्रताप, शिवाजी, राणा संग्राम सिंह जो 80 घाव लगने के बावजूद देश के लड़ते रहे, थे। हिंदू समाज विश्व कल्याण की भावना से कार्य करता है। सर्वे भवन्तु सुखिन:, सर्वे संतु निरामया की भावना केवल हिंदू समाज के द्वारा ही की जाती है। वैश्विक स्थिति में यह विचार अर्थ सर्वाधिक उपयोगी है। संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क कर हिंदू समाज के हित में कार्य करते एवं संगठित करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर विभाग बौद्धिक प्रमुख धनंजय, नगर संघ संचालक रमेश शर्मा, विभाग सद्भाव प्रमुख रमेश पांडेय, कौशल साहू, ब्रह्मानंद, राजीव, कृष्ण कुमार, अरुण प्रताप, राजेंद्र शर्मा, सूरज, निखिल, श्रवण कुमार, भानु प्रकाश समेत सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
