आरक्षण का दायरा बढ़ाना सरकार का स्वागत योग्य पहल : उपेन्द्र कुशवाहा*


दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 9 नवंबर 2023 आज राष्ट्रीय लोक जनता दल द्वारा नबीनगर उच्च विद्यालय के मैदान मे पिछड़ा वर्ग स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन का उद्घाटन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा,जिलाध्यक्ष अशोक मेहता,प्रखण्ड अध्यक्ष पप्पू पांडे एवम अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि सरकार ने आरक्षण 75 प्रतिशत किया है पार्टी इस कदम का समर्थन करती है।कुशवाहा ने कहा कि इसका लाभ तभी मिलेगा जब दलित, महादलित, एवम पिछड़े वर्ग के लोग सजग और सतर्क रहेंगे।उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जाति गणना और आर्थिक सर्वे मे कई विसंगतियां है।उपेन्द्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बिहार को पुनः जंगल राज मे ढकेल दिया है उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि 2014 मे पिछड़ा वर्ग के नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री बने पुनः 2024 मे पिछड़ा वर्ग के नरेंद्र मोदी ही प्रधान मंत्री बनेंगे। उन्होंने दलित ,महादलित, अति पिछड़ा और पिछड़ा वर्ग को एकजुट रहने का आह्वान किया।
मौके पर अतिपिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार चंद्रवंशी,नीतीश मेहता,सुजीत कुमार, बब्लू कुमार सिंह,दुघनाथ सिंह ,लव कुमार सिंह एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।