पकरीबरावां(नवादा)
पकरीबरावां प्रखण्ड कार्यालय स्थित पुस्तकालय भवन में बुधवार को जिला पदाधिकारी के आदेश पर अमृत महोत्सव समारोह के अंतर्गत सभी प्रमाणीकरण दिव्यांगजनो को यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए कैम्प लगाया गया। कैम्प में बड़ी संख्या में दिव्यांग शामिल हुए। बताया गया कि 300 के आस पास दिव्यांगजनो ने यूडीआईडी कार्ड बनाने के कागजात जमा किये हैं। जिनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि कैम्प की सफलता के लिए हेल्प डेस्क बनाये गए थे, जहां कर्मियों की तैनाती की गई थी। दिव्यांगजनो को कोई परेशानी ना हो इसके लिए हेल्प डेस्क पर कर्मी सक्रिय थे। प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी कौशल किशोर, जीविका के बीपीएम उत्तम कुमार, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी मनीष कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रवीण कुमार, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी नागेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, प्रखण्ड समन्वयक दिवाकर कुमार को लगाया गया था। कैंप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एवं चिकित्सक भी सत्यापन का कार्य कर रहे थे। यहां कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने के लिए भी कैम्प लगाया गया था। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रतन कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत देवगन, कमलेश कुमार आदि मौजूद थे।