बूंद -बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं पंचशील प्रतिष्ठा सोसायटी में टावर-आठ के निवासी

(संवाददाता ) नोएडा:-सेक्टर-75 स्थित पंचशील प्रतिष्ठा सोसायटी में 25 जून से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है।आलम यह है कि सूरज की भीषण तपिश के बीच सोसायटी के निवासी पानी की सप्लाई से महरूम हैऔर गौरतलब तो यह है कि इस सोसायटी का टावर -8 जोकि सबसे नवनिर्मित टावर है, वहां के फ्लैट के निवासी तो बूंद -बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।इस टावर के निवासियों का दर्द है कि उनके टावर में पानी सबसे बाद में क्यों आता है? जबकि उन्होंने फ्लैट मंहगे दामों में खरीदे हैं।कल रात्रि में भी 12बजे टैंकर के पानी की सप्लाई, उक्त टावर में हुई। जबकि अन्य टावरों में पानी शाम के बाद से ही आ रहा था। गौरतलब तो यह भी है कि इस टावर में तो पानी की आपूर्ति रोजाना बाधित होती है, मेंटनेंस में फोन करने के कुछेक घंटों बाद ही पुनःपानी की आपूर्ति बहाल की जाती है। उधर सोसायटी/बिल्डर ने नोटिस जारी कर आश्वासन दिया था कि गंगा वाटर की मेन लाइन में खराबी के कारण चार पांच दिन तक पानी की सप्लाई,वह सुबह शाम तीन घंटे जारी रखेंगे। लेकिन आज पानी, उक्त टावर में सुबह एक घंटे भी नहीं आया। सोसायटी विशेषकर टावर -आठ के निवासियों में खासा आक्रोश है। टावर -आठ के फ्लैटवासियों का यह भी कहना है कि बिल्डर हमारे ग्राउंड फ्लोर पर स्थित प्रतीक्षा प्लेस के डेकोरम पर उचित ध्यान दें।एसी पुनः प्रतिस्थापित करें व टावर -आठ की रात्रि की नेम लाइट भी लगवाए तथा लिफ्ट भी आए दिन खराब हो जाती हैं।उनका स्थायी रखरखाव सुनिश्चित करें।