आर. टी. कान्वेंट स्कूल मे सरदार पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया गया*


दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 31 अक्टूबर 2023 नगर पंचायत नबीनगर क्षेत्र के नयका बीघा स्थित आर.टी. कान्वेंट स्कूल मे सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक मुकेश सिंह एवम उपस्थित शिक्षकों एवम छात्रों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर सरदार साहब को भाव भीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि लोगो को अपने आस पास के क्षेत्रों मे हमेशा साफ सफाई करते रहना चाहिए।।साफ सफाई से गंदगी दूर होती है और बीमारियों से भी बचाव होता है
मौके पर प्रधानाध्यापक शिवकेश कुमार सिंह शिक्षक देवेंद्र सिंह,रंजन सिंह, सोनी सिंह, श्वेता सिंह , लक्ष्मी मिश्रा, अंजली मिश्रा, स्वीटी जायसवाल ,गोल्डी सिंह, मनीषा दुबे , खुशबू सिंह, सिमरन कुमारी, अंशु सिंह,मुस्कान कुमारी, मोहित सिंह , प्रदीप तिवारी, अलख सिंह सहित दर्जनों छात्र छात्रा मौजूद रहे ।