एस एल डब्ल्यू एम एवं अन्य योजना हेतु बीडीयो ने किया समीक्षा बैठक*

*

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

बांका/चांदन/प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी बारने पंचायत के पंचायत भवन में शुक्रवार 14 अक्टूबर को चांदन वीडियो राकेश कुमार की अध्यक्षता में SLWM ग्रामीण स्वच्छता एवं अन्य योजनाओं की पत्रांक 799 के आलोक में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से दक्षिणी बारने पंचायत के मुखिया तुलसी रजक, पंचायत सचिव नागेश्वर कुमार यादव, डाटा एंट्री ऑपरेटर राहुल सिंह विकास मित्र दिलीप कुमार दास के अलावा दक्षिणी बार ने पंचायत के उप मुखिया सुजीत रमानी, पंचायत, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अशोक मंडल, रंजीत गुप्ता, विकास पंडित, केवल दास, शिल्पा देवी, महेंद्र बास्की,मोहन यादव आदि वार्ड सदस्य शामिल थे। बैठक के दौरान वीडियो राकेश कुमार ने ग्रामीण स्वच्छता पर चर्चा किया। तथा अति शीघ्र ग्रामीण स्वच्छता कर्मी बहाल करने की निर्देशित की गई। तथा वीडियो ने पंचायत की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर विकास में प्रगति लाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि मुखिया एवं वार्ड सदस्यों की तालमेल नहीं रहने से विकास कार्य योजना बाधक बना हुआ है जिसे। तत्काल कार्यकारिणी बैठक कर योजना चयन करते हुए विकास कार्य को गति प्रदान करें। वहीं बैठक के दौरान वार्ड सदस्यों ने मुखिया तुलसी रजक के विकास कार्य में मनमानी करने का विरोध जताया।