*एस.आर. प्लेटिनम इंग्लिश स्कूल ने इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार जीत हासिल की *

*फाइनल मुकाबला 15:7 से जीती।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी शीएट पब्लिक स्कूल लमही, ऐढे द्वारा आयोजित इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एस.आर. प्लेटिनम इंग्लिश स्कूल हरहुआ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में 8 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। जिनमें ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, उदय प्रताप पब्लिक स्कूल, ग्रीन वैली स्कूल, लॉरेंस पब्लिक स्कूल, हरमन पब्लिक स्कूल, स्कॉलर पब्लिक स्कूल, शीट पब्लिक स्कूल और एस.आर. प्लेटिनम इंग्लिश स्कूल हरहुआ शामिल रहे।
फाइनल मुकाबला एस.आर. प्लेटिनम इंग्लिश स्कूल और मेजबान शीएट पब्लिक स्कूल लमही,ऐढे के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच अंतिम दौर तक कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन एस.आर. प्लेटिनम इंग्लिश स्कूल के टीम कप्तान प्रिंस मिश्रा के नेतृत्व ने उत्कृष्ट टीमवर्क और रणनीति के दम पर 15:7से जीत दर्ज की।
विजेता टीम को शिल्ड विद्यालय की प्रिंसिपल प्रिया सिंह व अन्य अतिथियो ने प्रदान की। टीम कोच कोमल पटेल को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply