समाज जागरण संवाददाता मिंटू कुमार सदर हजारीबाग । इन दिनों हजारीबाग और आसपास के सब्जी मंडियों में सब्जी के भाव बिल्कुल निम्न स्तर तक पहुंच गए हैं । फूल गोभी, पत्ता गोभी, मूली बैगन इत्यादि सब्जियों के भाव निम्न स्तर पर पहुंच गए हैं । किसानों के लागत पूंजी भी नहीं निकल पा रही है । आज ₹ 3 प्रति के जी बहुत अच्छा फूलगोभी बिका । किसानों को लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है। इस वजह से किसान हलकान और परेशान है। उनकी पूंजी डूबती नजर आ रही है और मिहनत बेकार चला गया। सरौनी कला के किसान देवनारायण महतो ने कहा ₹ 3 प्रति किलो फूल गोभी बेचने को मजबूर हूं। सारा मेहनत बेकार चला गया। पूंजी डूब गई । जनता दल यूनाइटेड सदर प्रखंड हजारीबाग के प्रखंड अध्यक्ष रामधनी प्रसाद कुशवाहा ने कहा की अनाजों की तरह ही सब्जियों का भी मूल्य निर्धारण सरकार को करनी चाहिए ताकि किसान को मेहनत और पूंजी निकल सके । राज्य सरकार और केंद्र सरकार किसानों के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती हैं पर सब्जी उत्पादक किसान के बारे में भी ध्यान पूर्वक सोचना चाहिए । सब्जी उत्पादक किसान हो रहे हैं हलकान ।