सड़क बना तालाब राहगीर परेशान


रामेश्वर वाराणसी/ प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर पंचकोसी मार्ग का सुंदरीकरण करवाया था लेकिन दुर्व्यवस्थाओ के कारण सरकार के मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा हैं।राजातालाब से जंशा पंचकोसी मार्ग पर कुछ दूर चलते ही सड़क पर नाला का पानी कई माह से एकत्र होने के कारण सड़क में गड्ढे हो गए है जिससे राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।वही लोगो को तहसील पर पहुंचने का मार्ग होने के साथ ही किसान अपने फसल को इसी मार्ग से मंडी तक पहुंचाते है। वही आए दिन किसी ना किसी यात्री को गिर कर घायल होने की बात भी सामने आती हैं।नमो नमः सेवा दल अध्यक्ष रंजीत तिवारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग से जल्द से जल्द मार्ग को दुरस्त कर यात्रियों को सहुलिता प्रदान करने की मांग किया है।