
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
अलीगढ़ खैर कोतवाली के अलीगढ़ पलवल हाईवे पर जली हालत में खड़ी एक कार सड़क पर गुजरने वाले लोगों को उनकी मौत का दावत देती हुई नजर आ रही है। सड़क किनारे जली हालत में खड़ी इस कार से टकराकर कभी भी कोई बड़ा हादसा किसी के साथ भी गुजर सकता है। क्योंकि जली हालत में खड़ी इस कार की खिड़कियां अब सड़क की तरफ खुल चुकी है। सड़क की तरफ खुली हुई कार की खिड़कियां में टकरा कर कभी भी कोई वाहन सवार बड़े हादसे का शिकार हो सकता है ओर ना जाने कौन आदमी कब मौत के आगोश में सो जाए। लेकिन सड़क किनारे जली हालत में कार को छोड़कर गए मालिक ने भी लौटकर दोबारा अपनी कार की सुध नहीं ली तो वही जिला प्रशासन भी सड़क किनारे खड़ी कार पर अपनी आंखें मूंद कर इलाके में किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा हुआ है।