![](https://i0.wp.com/samajjagran.in/wp-content/uploads/2022/05/img-20220526-wa00932857515117803192729.jpg?resize=709%2C396&ssl=1)
दैनिक समाज जागरण संवाददाता
टूटी सड़क पर चलना जान जोखिम में डालनां
पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत निर्माण कराई गई सड़क परानपुर से प्रहलादा मार्ग अत्यधिक जर्जर अवस्था में जिस पर यात्रा करना लोगों को भारी पड़ रहा है
आज सुबह करीब ग्यारह बजे के आसपास विरेन्द्र कुमार निवासी राम नगर केरवनिया थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती के निवासी को जर्जर सड़क पर यात्रा करना पड़ा भारी जर्जर सड़क पर बिखरे पत्थर और गिट्टी के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बाईक सवार और महिला की हालत काफी गंभीर हो गई हादसा देख आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए एकत्रित ग्रामीणों ने डायल 108 आकस्मिक सेवा के माध्यम से हालत गंभीर महिला और बाइक सवार को जिला अस्पताल भिनगा के लिए भेजा