मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा साक्षी पाठक को मधुबनी जिला के सोशल मीडिया संयोजक बनाया गया ।

मुरारी झा ।
कल मिथला स्टूडेंट यूनियन की  सोशल मीडिया संयोजक साक्षी पाठक ने प्रेस ज्ञाप्ति जारी कर बोली कि बिगत 2-3 सालों से मिथला के उत्थान हेतु लगातार सामाजिक कार्यो में अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी कर्तव्य का पालन करती आ रही हूँ।। जिसको देखकर MSU परिवार के द्वारा जो हमें जिम्मेदारी दी गयी है वो हम पूरे ईमानदारी के साथ निभाऊंगी। मुझे पहली बार संगठन में मधुबनी जिला सोशल मीडिया प्रभारी पद की जिम्मेदारी दी गयी है। जोकि में मिथिला क्षेत्र को बदलाव के संकल्प को पूरा करने में संगठन के लिए समर्पित भाव से संघर्ष करूंगी।मिस पाठक ने कही की MSU के द्वारा मुझ पर विस्वास जताने हेतु संगठन के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करती हूँ।