पटना जिले के पालीगंज में समदा मेला का हुआ आगाज

जल्द होगी समदा मेला के पास पुनपुन नदी पर पुल का निर्माण:- बिधायक संदीप सौरभ

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ मंगलवार को जिले के पालीगंज प्रखण्ड अंतर्गत समदा गांव में देश का दूसरा सबसे बड़ा मवेशी मेला सह फर्नीचर बाजार का आगाज कर दिया गया। साथ ही मौके पर स्थानीय विधायक संदीप सौरभ ने बताया कि राज्य पुल निगम के द्वारा जल्द ही समदा मेला के पास पुनपुन नदी तथा जरखा गांव के पास लोआई नदी पर पुल का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही पुनपुन नदी में कट रही मेले की जमीन को बचाने के लिए वर्षात के पूर्व कार्य पूर्ण कराई जाएगी। वही बिधायक निधि से मेला परिसर में पुस्तकालय का निर्माण अगले मेले के पूर्व की जाएगी। जबकि डीहपाली से बहेरी होते हुए निरखपुर गांव तक सड़क, दहिया गांव से कौरी गांव तक सड़क तथा रेगनिया डीह गांव को जोड़नेवाली सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत होली पर्व के पहले कर दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार मेला का उद्घाटन पालीगंज बिधायक संदीप सौरभ ने दीप प्रज्वलित करने के बाद रिबन काटकर बिधिवत रूप से किया। उसके बाद ग्रामीण दर्शकों को सम्बोधित करते हुए बिधायक संदीप सौरभ ने कहा कि यह मेला इलाके का धरोहर है। जिसे संजोए रखना सभी लोगो की जिम्मेदारी है। उसके बाद उन्होंने कहा कि इलाके की जनता की मांग को देखते हुए समदा मेला के पास पुनपुन नदी पर राज्य पुल निगम के द्वारा जल्द ही पुल का निर्माण कराई जाएगी। साथ ही जरखा गांव के पास भी लोआई नदी और पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है। मेले की जमीन की पुनपुन नदी से हो रही कटाव से बचाने के लिए वर्षा के मौसम के पूर्व कटाव रोधी कार्य कराई जाएगी। साथ ही जमीन का एनओसी दिए जाने पर मेला परिसर में ही पुस्तकालय का निर्माण कराई जाएगी। इसको लेकर मौके पर मौजूद मेला मालिक सह संचालक विश्वरंजन ओझा ने एनओसी देने की घोषणा किया। मौके ओर बिधायक संदीप सौरभ ने याद करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र सह खिरिमोड थाना क्षेत्र के बहेरिया निरखपुर गांव के ग्रामीणों ने डीहपाली से बहेरी होते निरखपुर गांव तक पांच किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर “रोड नही तो वोट नही” का नारेवाजी करते हुए मतदान का विरोध किया था। जिसे होली पर्व के पहले निर्माण कार्य की शुरुआत कराई जाएगी। उसके साथ ही दहिया गांव से कौरी गांव तक तथा रेगनिया डीह गांव को जोड़नेवाली सड़क का निर्माण कार्य कराई जाएगी। वही अन्य वक्ताओं ने सिमटती हुई मेले की आकर को लेकर चिंता जताते हुए विस्तार करने की बातों पर जोर दिया। मौके पर जिला पार्षद रामनारायण यादव,पूर्व जिला पार्षद रंजन यादव, पालीगंज मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष आनन्द यादव, मुखिया विजय यादव, माले नेता अनवर हुसैन, सुरेन्द्र प्रसाद, राजेश कुमार विजय बिंद, अशोक यादव, तपेश्वर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि पटना जिले के पालीगंज प्रखण्ड अंतर्गत समदा गांव में पुनपुन नदी के तट पर देश का दूसरा सबसे बड़ा मवेशी मेला सह फर्नीचर मेला का आयोजन प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर किया जाता है। जिसे छोटन ओझा मवेशी सह फर्नीचर मेला के नाम से जाना जाता है। जिसका आयोजन बिगत 102 वर्षो से किया जा रहा है। इसका स्थान देश मे सोनपुर मेला के बाद दूसरा है। पूर्व में यहां देश के कई राज्यो से व्यापारी पशुओं तथा फर्नीचरों की खरीद बिक्री करने आते थे। लेकिन आज यहां सिर्फ बृहत पैमाने पर फर्नीचरों तथा अन्य वस्तुओं की व्यवसाय करने व्यापारी आते है।

Leave a Reply