चित्रकूट में फिर दैनिक समाज जागरण की खबर का हुआ असर।
नीति आयोग के द्वारा ग्रामपंचायत तौरा सिकरिया पर शिवगंग तालाब की खुदाई का कार्य हुआ प्रारंभ



संजय मिश्रा दैनिक समाज जागरण जिला ब्यूरो चित्रकूट
जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लाक के ग्राम पंचायत तौरा सिकरिया शिव गंग तालाब की खबर दैनिक समाज जागरण चित्रकूट के द्वारा 13 मई 2022 प्रमुखता के साथ छापी गई थी जिसमें नीति आयोग दिल्ली टीम की संस्था के द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है आपको बताते चलें कि इस तालाब के सूख जाने के कारण यहां के आवारा पशुओं और जीव-जंतुओं को पीने के पानी की भारी तबाही हो गई थी यहां तक की आवारा पशु एवं जीव जंतु प्यास के मारे मरने लगे थे जिससे गांव वालों मैं काफी रोष था और गांव के लोग ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक तक कई बार शिकायत भी किए लेकिन जब कोई फायदा नहीं हुआ तब गांव के हनुमत सेवा संघ के युवा समाजसेवी युवाओं के द्वारा 12 मई 2022 को एक गोष्ठी का आयोजन तालाब पर किया जिसमें गांव के समाजसेवी ओम नारायण पांडे पंकज द्विवेदी अवनि शुक्ला अजय कुमार भगत सिंह सहित तमाम लोगों ने एकत्रित होकर शासन प्रशासन से तालाब की खुदाई कराकर पानी भर आने की मांग की थे जिसकी खबर 13 मई 2022 को दैनिक समाज जागरण के द्वारा प्रमुखता के साथ छापी गई थी और तालाब की खुदाई का कार्य प्रारंभ होने से गांव की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई और गांव के सभी लोगों को यह विश्वास हो गया कि अब हमारे गांव के शिव गंग तालाब में पानी भर जाएगा जिससे आवारा पशुओं एवं जीव जंतुओं को प्यास के कारण अपनी जान नहीं गवानी पड़ेगी ग्राम पंचायत और हनुमत सेवा संघ के युवाओं के द्वारा शासन प्रशासन एवं दैनिक समाज जागरण का धन्यवाद देते हुए आभार जताया गया