उनकी गारंटी नही घंटी है हमे नही चाहिए: अखिलेश यादव

दैनिक समाज जागरण अमरोहा/नोएडा

अमरोहा: चारो तरफ लोक सभा चुनाव के बिगुल बज रहे है। सभी पार्टी अपनी डफली अपनी राग गाने मे मशगुल है। उत्तर प्रदेश के अमरोहा मे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज जन सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन मे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि ” जुमला वाले ही अब गारंटी दे रहे है” हमे उनकी गारंटी नही चाहिए। हमे तो बाबा साहेब की गारंटी चाहिए” अंबेडकर का संविधान ही हमे अधिकार और सम्मान दिलाएगा। अखिलेश यादव ने कहा है कि 2024 का चुनाव हमारे लिए भविष्य के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए भी है।

अखिलेश यादव ने सनातन संस्कृति पर तंज कसते हुए भी कहा है कि इन्होंने हमे कोरोना मे ताली और थाली बजाए है। इनकी गारंटी को गारंटी मत समझिये बल्कि बजाने के लिए घंटी दे रहे है और हमे घंटी नही चाहिए। जाहिर सी बात है कि घंटी मंदिर मे पूजा के समय मे बजाए जाते है। इस हिसाब से समाजवादी मुखिया ने मंदिर के पूजा पद्धति पर सीधे-सीधे तंज कसा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *