कुम्भ आने वाले श्रद्धांलूओ से आतिथ्य और समर्पण दिखाने के बजाय एयरलाइन्स कम्पनिया लूटने मे लगी है. यात्री किराये मे भारी बढ़ोतरी को लेकर विहिप ने कड़ी एतराज जताते हुए देश कें प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से तुरंत कार्यवाही की मांग की है.
बताते चले की विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने विमान कंपनियों के द्वारा किराये मे 200% से लेकर 700% तक की बढ़ोतरी पर एतराज करते हुए x पर पोस्ट किया और कहाँ है की ये समय यात्रियों को लूटने की नही बल्कि कुम्भ मे आने वालो श्रद्धांलुओं के साथ आतिथ्य एवं समर्पण दिखाने का समय है.
उन्होंने कहा है जिस प्रकार से रेलवे ने किराया रखा है उसी प्रकार से होनी चाहिए. इस समय मे विमनन कंपनी को यात्रियों के सुविधा पर ध्यान देना चाहिए ना की ज्यादा कमाई करने पर.
इसके साथ ही विहिप ने प्रदेश सरकार के द्वारा कुम्भ मे श्रद्धांलुओं की सुरक्षा सुविधा सुनिश्चित करने को लेकर सराहना की है.
बताते चले की महाकुम्भ मेला जो की 13 जनवरी से शुरू हुआ और 26 फरवरी को समाप्त होगा. जिसमे 45 करोड़ श्रद्धांलुओं के आने की सम्भावना है.