संविदा पर काम कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 11 सूत्री मांगों को लेक रबिजली ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया।



दैनिक समाज जागरण, वीरेन्द्र यादव जिल संवाददात्ता औरंगाबाद (बिहार)

औरंगाबाद (बिहार) 23 अगस्त 2022:- बिजली कर्मचारियों ने औरंगाबाद कर्मा रोड एवं देव बिजली ऑफिस में अपनी वेतन बढ़ाने सहीत 11 सुत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया है ।कर्मचारियों ने बताया कि हम लोगों को 11 सूत्री मांग है। हम लोग कई सालों से विजली विभाग मेंत्रसेवा दे रहे हैं और संविदा पर काय करते है, लेकिन विभाग द्वारा अभी भी हम लोग का वेतन कम दी जाती है।हम सभी वेतन को बढ़ाया जाए और ग्यारह सूत्री मांग को पूरा किया जाए। इसीलिए अपने विभागीय कार्योलयों के समक्ष पदाधिकारियों के माध्यम से हमलोग बिहार- सरकार से 11 सुत्री मांग हैँ पहला मांग किया है। कि कंपनी को हटाकर (SBPDCL) समायोजित किया जाए। (2) दिनांक 4:10 2018 के हड़ताल में निष्कासित सभी मानव बल को पुनः कार्य पर रखा जाए । (3) कंपनी में रिक्त पदों पर मानवबल को योग्यता एवं अनुभव को आधार मानकर बहाल किया जाए। (4) द्विपक्षीय एवं त्रिपक्षीय वार्ता में उप महाप्रबंधक द्वारा सहमति को लागू किया जाए।.(5 )सभी तरह के श्रम कानूनों का पालन किया जाए। (6) संपादित कर रहे कार्य के आधार पर सभी मानवबल कर्मी को मानदेय निर्धारित किया जाए। (7) माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार सामान्य कार्य के सामान्य वेतन दिया जाए। (8) बोनस भुगतान अधिनियम को लागू किया। (।9) 11-02-2016 के हड़ताल के दौरान एफ ,आई, आर ,हुए मानवबल को न्यायालय से मुक्त किया जाए। और पुन: कार्य पर आपस रखा जाए। (10) चिन्हित कानूनी प्रक्रिया अपनाए बिना किसी भी नियोजित मानवबल को मनमाने ढंग से कार्यमुक्त किए जाने पर रोक लगाया जाए। (11) कार्य के दौरान उपयोग होने वाली सभी सुरक्षा उपकरण मुहैया कराया जाए। सभी मानव बल अपने मांगों के समर्थन में मांगों को पूरा करने के लिए नारे लगा रहे थे।