*संत रामपाल जी महाराज के शिष्य लाखन भील के साथ मारपीट, मामला दर्ज, बड़ी संख्या में अनुयाई चाचौड़ा थाना पहुचे*



दैनिक समाज जागरण

गुना: संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने चाचौड़ा थाना के सामने शुक्रवार को धरना दिया गया | लाखन भील ग्राम आमासेर के साथ मयंक शर्मा बीनागंज ने मारपीट की थी | गुना जिले के समस्त अनुयाई शुक्रवार को दोपहर 12 बजे बड़ी संख्या में चाचौड़ा थाने पहुंचे | लगभग 3 घंटे बाद विभिन्न धाराओं में चाचौड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया |

मामला ये हैं-
संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई लाखन सिंह पुत्र बाबूलाल भील (24) ग्राम आमसेर तहसील चाचौड़ा के साथ राम मोहन शर्मा, पुरुषोत्तम लोधा, राजेश धाकड़ थाना आकार टाईपशुदा आवेदन पत्र पेश किया | आवदेन में बताया गया | हम कबीर पंथी संत रामपालजी महाराज के अनुयायी गुना जिले मे लगभग 67000 एवं पूरे मध्यप्रदेश में एक करोड़ की संख्या में हैं हमारे सद्गुरूदेवजी के विभिन्न राष्ट्रीय चैनल पर सत्संग का प्रसारण प्रतिदिन आता है। जिसे सुनकर लाखो की संख्या में ज्ञान गंगा किताब के आर्डर प्राप्त होते हैं जो भी मंगवाता है उसके घर पर निशुल्क ज्ञान गंगा किताब पहुंचायी जाती है दिनांक 20 जुलाई को मंयक शर्मा पता निचला बाजार गोया रोड वार्ड न. 11 बीनागंज चाचौडा ने बुक ज्ञान गंगा पुस्तक SMS के द्वारा मंगयावी गयी थी इस पुस्तक को निशुल्क देने के लिये लखन सिंह भील संत रामपाल जी महाराज के अनुयायी के द्वारा मयंक शर्मा को बीनागज देने के लिये दिनांक 20 जुलाई को समय शाम 04:30 बजे पहुंचे तो उनके साथ उक्त व्यक्ति व उसके एक अन्य साथी ने मारपीट एवं गाली गलौच की जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया थप्पड मारा सिर के बाल खीचे और लात घूसे मारे बैग को छीनकर फाड दिया आगे से चाचौडा-बीनागंज क्षेत्र मे दिखने पर जान से मारने की गंभीर धमकी दी जिससे गुना जिले में निवासरत सभी संत रामपालजी महाराज के अनुयायी रोप एवं भय मे है उक्त व्यक्तियो के खिलाफ कडी कार्यवाही व SC-ST एक्ट के तहत एफआईआर की जाये

*21 जुलाई को गुना जिले के अनुयायियों ने दिया धरना*

दिनांक 21 जुलाई 2023 दोपहर 12:00 बजे लखन सिंह भील के साथ संत रामपाल जी महाराज के जिला गुना के सैकड़ों अनुयायियों पुलिस थाना चाचौड़ा पहुंचे जहां पर लखन सिंह भील ने पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की पुलिस ने आवेदन लेकर 22 जुलाई को 12:00 बजे वापस थाने में आने को बोला एव 3 घंटे एफआईआर दर्ज नहीं की गई | संत रामपाल जी महाराज के सैकड़ों अनुयाई माता,बहने, बालक,बुजुर्ग खड़कती धूप में चाचौड़ा थाना परिसर के अंदर बैठ गए और अपने गुरुदेव भगवान संत रामपाल जी महाराज के जय-जय कारों से सारा थाना परिसर गूंजता रहा एवं उनके गुरु भाई लखन सिंह भील के साथ हुआ अत्याचार और अन्याय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करते रहे शांतिपूर्वक तरीके से यह कहते नजर आए कि जब तक यह एफआईआर नहीं होगी तब तक हम यहां से उठकर जाने वाले नहीं है | वही गुना एसपी राकेश कुमार सगर जी से फोन पर बात की गईं तो फोन पर आश्वासन दिया कि एफआईआर हो जाएगी लगभग 3 बजे एसडीओपी दिव्या सिंह जी के चाचौड़ा थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने मयंक शर्मा एवं एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ निम्न धाराओं में मामला दर्ज किया है भादवि 323,504,506,34,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम, 1989 (संशोधन 2015) 3(1) द, 3(1) ध, 3(2)va का मामला पंजीबद्ध किया गया |

संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों का कहना था कि इसी तरह डेढ़ बरस पहले भी बिनागंज में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा हमारे साथ मारपीट की गई थी हम ऐसे कब तक अत्याचार जेलते रहेंगे गुना जिले से सैकड़ों की संख्या में अनुयाई एक साथ उपस्थित थे |