उमरिया – सर्वोदय की सर्वोच्च संस्था सर्व सेवा संघ की कार्यसमिति की बैठक अनूपपुर के सर लगन पैलेस में संपन्न हुई । कार्यसमिति में संतोष कुमार द्विवेदी को सर्व सम्मति से सर्वोदय समाज का राष्ट्रीय संयोजक चुना गया ।
कार्यसमिति को संबोधित करते हुए सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल ने कहा कि देश और दुनिया के आज कई प्रकार के संकटों से गुजर रही है। प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा करने के लिए जंगलों को उजाड़ा जा रहा है, जमीन को लूटा जा रहा है, यहां तक कि दुनिया के मानचित्र से देशों का नामों निशान मिटाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में हम पर गांधी विचार के आधार पर समता, स्वतंत्रता, सौहार्द और बंधुत्व के आधार पर एक वैश्विक समाज बनाने का गुरूतर दायित्व है। हमें एक नए भारत और युद्धरहित विश्व के निर्माण के लिए आगे बढ़ना है। सर्वोदय के सामने या एक बड़ी चुनौती है । सर्व सेवा संघ की कार्य समिति ने गांधीवादी कार्यकर्ता, कवि और बुद्धिजीवी संतोष कुमर द्विवेदी को सर्वसम्मति से सर्वोदय समाज का राष्ट्रीय संयोजक चुना गया है। जिले में निवासरत श्री द्विवेदी लंबे समय से गांधी विचार और कार्यों में संलग्न हैं । इसके पूर्व वे मध्यप्रदेश सर्वोदय मंडल के मंत्री, अध्यक्ष और सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं । इस मौके पर आपने कहा कि सर्वोदय का समाज बनाने के लिए हमें संगठन की सदस्यता के बाहर मौजूद गांधीजनों और गांधी विचार से प्रेरित होकर कम करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को परस्पर जोड़ना होगा । व्यापक गांधी समाज सदस्यता और सांगठनिक दायरे के बाहर है । आपने कहा कि गांधी विचार की व्यापक धारा में शामिल व्यक्ति, समूह और संगठनों के प्रतिनिधियों की शिरकत से शीघ्र ही एक बड़ा सर्वोदय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा ।
राष्ट्रीय संयोजक बनाये जाने पर नगर के सामाजिक कार्यकर्ता अजमत भाई, भूपेंद्र त्रिपाठी, सचिन, संपत, संभु सिंह, संतोष सिंह, हिरेश सिंह, कल्पना, भागरथी बैगा, ज्योति सिंह, फूल बाई, नगीना, विरेंदावान, कवि संभु सोनी, राम लखन सिंह चौहान, शिवानन्द पटेल, अनिल मिश्रा, शिवांश, दुष्यंत सोनी, शेख धीरज, जगदीश प्यासी आदि साहित्कार व नागरिक समाज ने शुभकामनाएं दी |