सरकार की नई नियमावली के विरुद्ध विरुद्ध 28 अप्रैल को धरना प्रदर्शन को लेकर शिक्षकों ने की बैठक*


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह
बांका: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल इकाई के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों में बैठक आयोजित हुई, जिसे देखते हुए सुइया में बुधवार को राज्य व जिला ईकाई के निर्देश के आलोक में 28 अप्रैल शुक्रवार को जिला मुख्यालय बांका में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर नियोजित शिक्षकों ने बैठक अयोजित कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया । बैठक की अध्यक्षता महेश्वर यादव ने की। बैठक में
बिहार सरकार द्वारा पारित नई शिक्षक नियमावली 2023 के विरुद्ध  जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर बैठक की गई। आगामी धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों ने अपनी अपनी सहमति जाहिर की । बता दें कि सरकार के निर्णय के विरोध में शिक्षक गोल बंद हो रहे हैं।
मौके पर जिला महासचिव शिक्षक हीरालाल यादव, जिला सचिव प्रकाश यादव प्रिंस प्रकाश मोदी के अलावा सेंकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।