सरकारी जमीन को ही डिपो वाले के पास बेचा सरपंच एवं कोलडीपो की मिलीभगत अब नामांतरण पर रोक लगाने ग्रामीण शासकीय कार्यालयों कालगा रहे चक्कर

सरकारी जमीन को ही डिपो वाले के पास बेचा सरपंच एवं कोलडीपो की मिलीभगत अब नामांतरण पर रोक लगाने ग्रामीण शासकीय कार्यालयों कालगा रहे चक्कर

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

मस्तूरी।ग्राम पंचायत भनेसर के सरपंच एवं सचिव के द्वारा मोटी रकम लेकर शासकीय भूमि ख0नं0 96, 97 कुल रकबा 2.66 एकड को ग्राम पाराघाट की निजी भूमि ख0नं0 777, 788 कुल रकबा 2.74 एकड को फेर बदल किया जा रहा है ,जिसमें नामांतरण पर तत्काल रोक लगाने ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने मस्तूरी एसडीएम सहित जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, पुरा मामला यह है कि ग्राम पंचायत भनेसर के सरपंच गीता निषाद, उप सरपंच ईश्वरी सोनी एवं सचिव विवेक सिंह राठौर के द्वारा मौजा भनेसर पह0नं0 22 रा०नि०मं० जयरामनगर तहसील मस्तुरी जिला बिलासपुर छ0ग0 की शासकीय भूमि ख0नं0 96,97 कुल रकबा 2.66 एकड को मोटी रकम लेकर ग्राम पाराघाट प0ह0नं0 22 की निजी भूमि ख0नं0 777, 788 कुल रकबा 2.74 एकड को फेर बदल करके होराइजन कोल बेनीफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के पास बिक्री किया जा रहा है, जिसमें नामांतरण करने पर आपत्ति ग्राम वासियों भनेसर के द्वारा लगाया जा रहा है तथा ग्राम में आक्रोश बना हुआ है तथा ग्राम भनेसर में किसी प्रकार घटना घटित होने की संभावना तथा ग्राम में शांति भंग होने की संभावना है जिसके कारण उक्त भूमि में तत्काल रोक लगाना आवश्यक है यदि उक्त भूमि की नामांतरण में रोक नही लगायी जाती हैं तो ग्राम में लड़ाई-झगडा होने की संभावना है जिसे देखते हुए उक्त भूमि में रोक लगाया जाना न्यायहित में आवश्यक है।कह कर गांव के ग्रामीणों ने मस्तूरी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।