🔴 अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित।
दैनिक समाज जागरण संवाददाता, ठाकुरगंज (किशनगंज) :–
“हम बेटियां भी बेटों से कम नहीं” और “बगैर भेदभाव के बेटियों को भी मिले शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार” आदि नारों से गांव-समाज गुंजायमान रहा। अंतरर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा के छात्राओं ने साईकल रैली निकाली। इस आयोजन के द्वारा विद्यालय के पोषक क्षेत्रों के अभिभावकों को बेटियों के प्रति अपनी नयी सोच विकसित करने हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया गया।
साईकल रैली के बाद विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बेटियों से सम्बंधित लोकप्रिय गायन आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। साईकल रैली में शामिल बालिकाओं को एक-एक कलम भेंट कर उन्हें अपने-अपने अधिकारों के रक्षा हेतु प्रोत्साहित किया गया । इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका द्वय रिजवी साजेदा बेगम और मोनिका कुमारी को एक-एक डायरी और कलम भेंट कर सम्मानित किया गया।
क्यों मनाया जाता है यह दिवस :- यह दिन विश्व में बालिकाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने, लड़कियों की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, करियर के लिए मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर साल 11 अक्तूबर को मनाया जाता है। बालिका दिवस के मौके पर दुनियाभर की महिलाओं को उनके अधिकार और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया जाता है।
क्या है वर्ष 2023 का थीम :- लड़कियों के अधिकारों में निवेश करें – हमारा नेतृत्व, हमारा कल्याण ।
क्या है इस दिवस की पृष्ठभूमि :- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत एक एनजीओ यानी गैर सरकारी संगठन ‘प्लान इंटरनेशनल’ के प्रोजेक्ट के रूप में की गई थी। इस संगठन ने “क्योंकि मैं एक लड़की हूं” नाम से एक अभियान की भी शुरुआत की थी। इस अभियान के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार के लिए कनाडा सरकार से संपर्क किया गया। कनाडा सरकार ने 55वें आम सभा में इस प्रस्ताव को रखा और 19 दिसंबर, 2011 को संयुक्त राष्ट्र ने इस प्रस्ताव को पारित किया। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के लिए 11 अक्टूबर की तारीख तय की गई और 2012 से हर साल यह मनाया जाने लगा।
छात्राओं के साईकल रैली में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकायें भी शामिल रहे। रैली के क्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पोषक क्षेत्रों के अभिभावकों को इस दिवस के महत्ता से अवगत कराया गया तथा उनसभी से अपने-अपने बेटियों को बेहतर शिक्षा दिलाने का अनुरोध किया गया।