

*स्कूल का शौचालय का स्थिति जर्जर विकासखंड के पैसा का किया जाता है बंदरबांट*
मेदिनीनगर, पलामू (झारखंड) 10 मई 2023: पलामू जिले के मनातू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय घिरसीरी में पेयजल संकट एक गंभीर समस्या बनी हुई है।इस विद्यालय में पठन-पाठन कर रहे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।इसे लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया की विद्यालय परिसर में पड़ा चापानल कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है। जिसके कारण अध्ययनरत बच्चों समेत मध्यान भोजन के लिए भी पानी के विकट समस्या से गुजरना पड़ रहा है। कई बच्चे हैं जो काफी दूरी तय कर स्कूल आते हैं। ऐसे में परिसर मे पेयजल की उपलब्धता नहीं रहना एक गंभीर समस्या बनी हुई हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि शिक्षा संबंधित विभाग को कई बार समस्या से अवगत कराया गया । समस्या जस की तस बनी हुई है ।बता दें कि पूरा प्रखंड क्षेत्र इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है।ऐसे में पेयजल संकट क्षेत्र में एक गंभीर समस्या बनी हुई है। जिसके निदान को लेकर संबंधित विभाग अनजान बना हुआ है।
बच्चों को पढ़ने वाला एक भवन है जो खंडहर में में तब्दील है। शिक्षा विभाग की लापरवाही से सुदूरवर्ती इलाकों में बच्चों का भविष्य का के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।