
नवनियुक्त एसडीओ ने डीसी से की शिष्टाचार मुलाकात
दैनिक समाज जागरण
निशांत तिवारी,जिला संवाददाता चतरा(झारखंड)28 दिसंबर 2023 :- जिले के सिमरिया अनुमण्डल के 08वें अनुमण्डल पदाधिकारी के रूप में सन्नी राज ने आज अनुमण्डल कार्यालय सिमरिया में निवर्तमान अनुमण्डल पदाधिकारी सुधीर दास से पदभार ग्रहण किया। सिमरिया के अनुमंडल पदाधिकारी का पदभार ग्रहण करने के दौरान नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी ने निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र में किये गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों को आगे भी जारी रखने का प्रयास किया जायेगा ।
अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया ने कहा कि कानून व्यवस्था मेरी पहली प्राथमिकता है. विकास के लिए जो जिम्मेदारी दी गई है, उस पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा। अपने कार्यकाल में सिमरिया को हरसंभव विकास के पथ पर ले जाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यालय कर्मियों से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया. नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया ने जिला मुख्यालय में उपायुक्त अबू इमरान एवं उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की।