तहसीन अटरू में सैकड़ों लोगों को बांटी गई आध्यात्मिक पुस्तकें*


भजन करो उसे रब का, जो दाता है कुल सबका

कमल लोधा ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण

बारां – वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में जन कल्याण हेतु सर्व धर्म ग्रंथों का सार ज्ञान देने वाली आध्यात्मिक क्रांतिकारी पुस्तक “ज्ञान गंगा” राजस्थान राज्य के बारां जिले के तहसीन अटरू में कोने-कोने, घर-घर जाकर वितरित की गई। ज्ञान गंगा आजकल अखबारों, सोशल मीडिया आदि जहां देखों वहां सबकी जुबान पर इन्हीं पुस्तकों का नाम सुनने को मिल रहा है। इसी से संबंधित 28 दिसम्बर 2023 को ज्ञान गंगा पुस्तकें संत रामपाल जी महाराज के अनुयाईयों द्वारा आध्यात्मिक पुस्तक वितरित कि गई। इन पुस्तकों को नेता, अभिनेता, जज, कथावाचक, धर्मगुरु से लेकर आमजन तक पढ़ रहे हैं। जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयायियों ने बताया कि इन पुस्तकों में अद्भुत शास्त्र प्रमाणित है जिससे मानव जीवन का कल्याण सफलता निश्चित है। इसके साथ साथ समाज सुधार में भी इनका बहुत बड़ा योगदान है। पुस्तक सेवा में उपस्थित रिटायर प्रधानाध्यापक श्यामस्वरूप जी गौतम, रिटायर अध्यापक प्रभु लाल जी वैष्णव, रिटायर फौजी राजमल जी मीणा, तहसील कोऑर्डिनेटर हेमराज जी मीणा, प्रमोद जी शर्मा, गौरीशंकर जी सुमन, प्रकाश जी नागर, काजल लाल जी कुशवाह, सुखदेव जी, राजेंद्र जी कुशवाह, गजानंद जी कुशवाहा, गौरी शंकर जी सुमन, जानकी लाल जी वर्मा, नंदकिशोर जी नागर, भंवर सिंह जी राजपूत, सीताराम जी, घनश्याम जी मेघवाल, अनिल जी, राजेंद्र जी नागर ,लव कुश जी आदि रहे

One thought on “तहसीन अटरू में सैकड़ों लोगों को बांटी गई आध्यात्मिक पुस्तकें*

  1. https://samajjagran.in/wp-content/uploads/2023/10/Business-card-Oct-30-2023-pdf-392x560.jpg
  2. Ye Jo aap sant rampal ki parchar kar rhe ho naa ye glt kar rhe ho wo khud jail me hai aur aap uske sport kar rhe ho sarm nhi aata h apko andhbhagti ke news likhte huye

Comments are closed.