*निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप एवं परामर्श शिविर में 110 मरीजों की जांच कर दी गई दवाएं।
समाज जागरण अनिल कुमार
*हरहुआ*वाराणसी। पंचायत भवन रसूलपुर ,रामेश्वर मे शिवपुर , भरलाई के शिव शारदा मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा आज शनिवार को कुशल एवं अनुभवी डॉक्टरों डॉ0 प्रमोद गुप्ता,डॉ0 हिमांशु सिंह, डॉ0 मृगेश पाटनी एवं उनकी टीम के देखरेख में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें जनरल मेडिसिन,जनरल सर्जरी,प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग,चर्म रोग विभाग के विशेषज्ञों की सहभागिता रही। साथ ही जरूरतमंद लोगों की जांच के बाद दवा भी दी गई।
यशस्वी प्रधान रसूलपुर कैलाश यादव व हॉस्पिटल के प्रबन्धक सौरभ सिंह ने कहा कि गरीबों ,असहायों ,जरूरतमन्डोकी सेवा करना भगवान की सेवा से कम नहीं होती।इस शिविर में कुल 110 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाएं वितरित किया गया।
देखरेख व संचालन पन्ने लाल यादव व विनोद यादव ने आये सभी चिकित्सकों जरूरतमंदों की स्वागत कर किया।