पालीगंज में एक बारात के साथ हुई कई हादसा, एक कि मौत व दर्जनों हुए घायल

सूचना के बावजूद नही पहुंची एम्बुलेंस

समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल

पालीगंज/ अनुमंडल क्षेत्र के लालगंज सेहरा गांव में मंगलवार की रात आयी एक बारात के साथ कई हादसा हो गयी। जिसके दौरान एक ब्यक्ति की मौत व दर्जनों ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही सूचना के बावजूद भी एम्बुलेंस घटनास्थल पर नही पहुंची। वही छह घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के रानितलाब थाना अंतर्गत मधुवन गांव निवासी दीना पासवान के पुत्र विजय पासवान की शादी पालीगंज थाना क्षेत्र के लालगंज सेहरा गांव निवासी निफिकिर पासवान की पुत्री लालसा कुमारी के साथ होनी थी। जिसको लेकर मंगलवार को रात बारात लालगंज सेहरा गांव पहुंची थी। जहां बारातियों की मनोरंजन के लिए नाच प्रोग्राम की शुरुआत किया गया। जिसके दौरान जैसे ही हास्य कलाकार (जोकर) मंच पर आया कि उसकी तवियत अचानक खराब हो गया और वह बेहोश होकर मंच पर गिर गया। हास्य कलाकार की पहचान बिक्रम थाना क्षेत्र के बाघाकोल गांव निवासी 60 वर्षीय फूदीना राम के रूप में हुआ। जिसे इलाज के लिए पालीगंज स्थित प्राथमिक अस्पताल लाया गया। जहां से फूदीना राम की गम्भीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने बेहोशी की हालत में प्राथमिक इलाज के बाद पटना पीएमसीएच भेज दिया। लेकिन फूदीना राम की मौत पीएमसीएच जाते समय रास्ते मे हो गयी। इस दुखद घटना के बीच शादी सम्पन्न कराई गई। जब बुधवार की सुबह बारात विदाई की गई तो सभी बारातियों ने अपने वाहनों में सवार होकर घर को ओर चल दिया। बारात वाहनो में शामिल एक स्कार्पियो को दूल्हे के पिता दीना पासवान चला रहा था। जैसे ही स्कॉर्पियो रानितलाब थाना क्षेत्र के राजीपुर गांव के पास पाली रानितलाब मुख्य सड़क पर पहुंची की एक बस व स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गयी। जिसमे दर्जनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गया। वही ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना देने के बावजूद भी घटना स्थल पर एम्बुलेंस नही पहुंची। जिसे देख भाजपा नेता रवि कुमार ने अपनी निजी वाहन द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए पालीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा। जहां सभी घायलों की पहचान रानितलाब थाना क्षेत्र के मधुवन गांव निवासी महादेव पासवान के 45 वर्षीय पुत्र दीना पासवान, नरेश पासवान के 40 वर्षीय पुत्र अरबिंद कुमार, 55 वर्षीय गोविंद पासवान, महादेव पासवान के 30 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार, दीना पासवान के 10 वर्षीय पुत्री सुनैना कुमारी व 8 वर्षीय रीना कुमारी के रूप में हुआ। उन सभी घायलों की गम्भीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पालीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पीएमसीएच भेज दिया। जबकि मामूली रूप से घायल मधुवन गांव निवासी दुधेश्वर पासवान के 85 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार व करिया पासवान सहित अन्य लोगो का इलाज राजीपुर स्थित निजी अस्पताल में कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *