शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए शिक्षिकाओं का सम्मान


सिरोही राजस्थान ÷ चंद्रकांत सी पूजारी राजस्थान शिक्षक संघ ( राष्ट्रीय) जिला सिरोही की महिला समूह बैठक का अयोजन दिनांक 10 सितंबर रविवार को पिंडवाडा में कोजरा चौराहा नेशनल हाईवे स्थित जय बाबा रामदेव होटल के सभागार में आयोजित हुई। जिसमें जिले की महिला शिक्षिकाओं ने भाग लिया। बैठक के मुख्य कार्यक्रम पंजीयन, अल्पाहार, माँ सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन, भारत माता की वंदना के बाद उद्घाटन , अतिथि सम्मान व बौद्धिक सत्र रहा जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. कंचन चारण द्वारा ओजस्वी उद्बोधन दिया गया। जिला संगठन मंत्री व कार्यक्रम संयोजक मृदुला शर्मा, जिला महिला मंत्री सरिता मीना, संभाग संगठन व पर्यवेक्षक मंत्री ऋतु भटनागर,पिंडवाडा ब्लॉक की संयोजिका पूर्णिमा पटेल द्वारा डॉ. कंचन चारण व जिले के सभी ब्लॉक की संयोजिका व सह संयोजिका का सम्मान किया व अपने विचार व्यक्त किये।
सम्मान की श्रृखंला में पिंडवाडा ब्लॉक की संयोजिका ने नवोदित लेखिका, शाइरा और कवयित्री श्री मती मीनाक्षी कुमावत ‘मीरा’ से परिचित करवाया। देश – विदेश में अपनी साहित्यिक उपलब्धियों से अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए डॉ. कंचन चारण द्वारा माला पहना कर और श्रीमती वर्षा देशपांडे द्वारा स्मृति चिन्ह देकर संगठन की और से मीनाक्षी कुमावत को सम्मानित किया गया। कुमावत ने शायरी और कविता द्वारा कार्यक्रम का माहौल खुश नुमा बनाया और संगठन को आभार व्यक्त किया। सेवानिवृत होने पर भी राजकीय विद्यालय में अपनी सेवा देने के पुनीत कार्य के लिए श्री मती रमिला मालवीय का भी अभिनंदन किया गया। समस्या संकलन व समाधान के आश्वासन सत्र के बाद कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई
संगठन के पुरुष पदाधिकारियों के द्वारा सुविधापूर्ण आयोजन की व्यवस्था के लिए आभार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
रिपोटर चंद्रकांत सी पूजारी