शिक्षा सेवक विद्यालय के प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी देंगेl*


बीआरसी मे रोज शाम 4 बजे आकर करना होगा रिपोर्ट

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 12 अगस्त 2023 औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड स्थित बीआरसी मे आज अक्षर आंचल योजना के प्रखंड केआरपी द्वारा नबीनगर प्रखंड के सभी शिक्षा सेवको की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे केआरपी राजकुमारी ने बताया कि शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशालय और जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद के आदेशानुसार सभी शिक्षा सेवको को निर्देश दिया गया है कि सभी शिक्षा सेवक शाम 4 बजे विद्यालय के प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी बीआरसी में आकर देंगे। केआरपी ने बताया कि सभी शिक्षा सेवक को विद्यालय शुरू होने के 1 घंटा पूर्व टोले और मुहल्ले मे घूमकर छात्रों को एकत्रित कर विद्यालय पहुंचाना है। सभी शिक्षा सेवको को बताना है कि उनके द्वारा कितने छात्रों को विद्यालय लाया गया,कितने अभिभावकों से संपर्क किया गया।जिस विद्यालय मे छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम है वहां अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की सूची तैयार करना है और उनके अभिभावकों से संपर्क करना है।साथ ही कार्य अवधि के बाद प्रतिदिन लगभग 50 अभिभावकों से संपर्क स्थापित करना है।शिक्षा सेवक छात्रों के अभिभावक से संपर्क कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे पोशाक योजना ,छात्रवृति योजना मध्याह्न भोजन योजना आदि के बारे मे भी जानकारी देंगे। केआरपी राजकुमारी ने बताया की विद्यालय मे कितने कार्यरत शिक्षक है यदि कोई शिक्षक अनुपस्थित है तो इसकी जानकारी शिक्षा सेवक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देंगे।
बैठक मे नजमा खातून ,नेसार अंसारी, मो खुर्शीद आलम ,संतोष कुमार, मुस्ताक अंसारी,नीलम कुमारी,यमुना बैठा,राजेंद्र कुमार, दिलीप कुमार चौधरी, अमरेंद्र रजक, ज्ञानती कुमारी, आशा कुमारी, बसंती कुमारी,अरुण कुमार,पप्पू कुमार, सौरभ प्रकाश,मनीष बैठा ,संतोष कुमार चौधरी,रमेश रजक सहित बड़ी संख्या मे शिक्षा सेवक उपस्थित रहे।