शिवशक्ति गर्ल्स डिग्री कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण समारोह संपन्न


दैनिक समाज जागरण ब्यूरो रिपोर्ट गौतम सिंह चौहान

महमूदाबाद ,सीतापुर।
जनपद सीतापुर तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के शिव शक्ति गर्ल्स डिग्री कॉलेज बहेरवा सीतापुर में शनिवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमे विधायिका आशा मौर्या का स्वागत सम्मान कालेज के प्रबंधिका अर्चना वर्मा ने किया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । और वहीं पर शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। छात्राओं से इनका उपयोग शिक्षण कार्य करने में बल दिया गया। महमूदाबाद तहसील के शिव शक्ति गर्ल्स डिग्री कॉलेज बहेरवा में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में स्नातक के अंतिम वर्ष के 65 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण विधायिका आशा मौर्या ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के साथ साथ छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने के लिए दृढ़ संकल्पित है स्मार्ट फोन का वितरण इस मकसद से किया जा रहा है कि आधुनिक शिक्षा में बाधा ना आए। और क्षेत्रीय विधयिका ने अपने संबोधन में कहा कि छात्राओं को स्मार्टफोन से अपने भविष्य को संवारने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना वादा पूरा करते हुए उत्तर प्रदेश में महाविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं । और शिक्षित समाज ही विकसित राष्ट्र की पहचान होता है । और विधायिका ने कहा कि महमूदाबाद शिक्षा का हब बन चुका है । और इसे बढ़ाने के लिए प्रयास करूंगी। इस कार्यक्रम में संस्था की प्रबंधिका अर्चना वर्मा, अध्यक्ष डीआर वर्मा,डॉ नीरजा गुप्ता, सोनू वर्मा,आदि सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। और स्मार्टफोन पाकर शिव शक्ति गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं के चेहरे खिल उठे।