उमरहां में कोटे की दुकान का संचालन करेंगी शिवबाला समूह की प्रभावती

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।ग्रामपंचायत उमरहां में रिक्त चल रहे कोटे की दुकान का संचालन हेतु मंगलवार को हुयी बैठक में शिवबाला स्वयं सहायता समूह का चयन कर संचालन हेतु समूह की प्रभावती को नामित किया गया।
कोटे की दुकान के आवंटन के लिए गठित त्रिस्तरीय समिति के सदस्य एडीओ आईएसबी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि उमरहां में कई माह से कोटे की दुकान रिक्त चल रही थी।आयोजित बैठक में गांव में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित शिवबाला स्वयं सहायता समूह की प्रभावित देवी को कोटे की दुकान का संचालन हेतु नामित किया गया।
उल्लेखनीय है कि कोटे की दुकान के लिए इसके पूर्व भी दो बार बैठक हुयी थी।बैठक में एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह, एडीओ महिला अनिता गुप्ता, ग्रामप्रधान ऊदल पटेल और पंचायत सचिव आशुतोष सहित समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Reply