नोएडा समाज जागरण डेस्क
आगामी महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में ब्रह्मा कुमारीज नोएडा सेक्टर 33 स्थित सेवा केंद्र द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में सैकड़ो प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें शिव शंकर की एक बहुत सुंदर झांकी बनाई गई जो कि भक्तों का मनमोह लिया। अनेक माता बहनों ने कलश सर पर रख इस यात्रा में भाग लिया । ब्रह्मा कुमारीज सेक्टर 33 की प्रभारी बीके मंजू ने महाशिवरात्रि पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अनेक आध्यात्मिक रहस्यों से पर्दा उठाया।

महाशिवरात्रि पर्व के बारे में उन्होने बताया कि परमपिता परमात्मा शिव जिन्हें भोलानाथ भी कहते हैं, वे इतने भोले हैं कि हमसे कोई भी वस्तु वैभव नहीं लेते। अपितु हमारे अंदर की कड़वाहट, बुराइयों व कमियों को लेकर हमें सुख शांति का जीवन प्रदान करते हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर हमें अपनी कमियों बुराइयों को छोड़ने का व्रत लेना है। मन बुद्धि की सफाई कर उसे स्वच्छ बनाना है।

इस दौरान सेवा केंद्र की अतिरिक्त प्रभारी बीके ममता ने कलश यात्रा का महत्व बताते हुए भी कहा की कलश सुख समृद्धि का प्रतीक है और जो लोग कलश यात्रा में चलते हैं, सुख समृद्धि उनके साथ कभी नहीं छोड़ती और परमात्मा की विशेष कृपा के पात्र हो जाते हैं। इस अवसर पर परमात्मा शिव के भजनों ने सभी को मंत्र मुग्ध किया। इस अवसर पर बीके कामना, मोनिका, बीके निपुण, उमेश, सुभाष, रवि, राजीव सुखपाल सहित अनेक भाई बहन मौजूद रहे।