श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक के संस्थापक द्वारा की गई नर सेवा*

*रिपोर्ट :- रजत शर्मा*

*

मथुरा। श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक के संस्थापक अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी समाज की कई संस्थाओं से जुड़े हुए पण्डित संजय पाराशर ने अपनी शादी की सालगिरह व अपना जन्मदिन श्रीधाम वृन्दावन में अपनाघर आश्रम में रहने वाले प्रभुजनो के निमित्त नर सेवा नारायण सेवा करके मनाया। साथ ही उनकी धर्मपत्नी शालिनी पाराशर, माता जी सुपुत्र कृष्णा पंडित व सभी गणमान्य अथिति, अपने साथियों द्वारा सन पहिले श्रीजी के चित्रपट पर तिलक, फूल माला,अर्पित करके, धूपदीप प्रज्वलित करके श्रीजी को भोग लगा कर, सभी अतिथियों को तिलक, पटका पहना कर स्वागत सत्कार किया। आज के प्रोग्राम को निमेष,अंकित जी व उनके साथी द्वारा बहुत ही यादगार बना दिया गया बहुत सुंदर भजन संध्या हुई। उसके पश्चात सभी प्रभुजनो को सबने भोजन प्रसादी कराई। इस अवसर पर संजय पण्डित पाराशर ने कहा कि हमारा सदैव प्रयास रहता है कि हर त्यौहार हर खुशी हम इन जैसे प्रभुजनो के बीच मनाए, हमारी टीम के सभी सदस्यों के जन्मदिन, शादी की सालगिरह इसी तरह सेवा करके मनाते हैं। आज बहुत खुशी होती ही जब समाज के अन्य लोग भी जब जानकारी करे hy है कि हम भी अपने लाला को जन्मदिन ऐसे ही मनाएंगे आज लोग जागरूक हो रहे है, समझ रहे हैं, मेरा सभी से निवेदन है कि आप सभी भी अपने आसपास जरूरतमंदों की सेवा करे, आज के प्रोग्राम में विशेष रूप से उपस्थित रहे अंकित वाधवा, निमेष शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, नीलम गोस्वामी, प्रदीप बनर्जी, डॉ जमुना शर्मा, चंचल शर्मा, भागवत कथा प्रवक्ता वर्षा शर्मा, सुनील शर्मा, विजय पाल सिंह, संजय पंडित पराशर, शालिनी पाराशर, कृष्णा शर्मा, विजय शर्मा आदि।