जय श्री राम से गुंजायमान हुआ पूरा पटना बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंचे, जय श्री राम के लगे जयकारे


दैनिक समाज जागरण/सुधांशू रंजन/ब्यूरो चीफ/पटना

पटना: बाबा बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आज पटना आगमन हो चुका है। वह इंडिगो की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। जय श्री राम के नारों से बाबा का स्वागत किया। यहां से वह सीधे पनाश पहुंचे। यहां वह अपने समर्थकों से मिले। इसके बाद कमरे में चले गए। खास बात यह रही कि बाबा का विरोध करने की बात कहने वाले मंत्री तेज प्रताप यादव और उनका DSS कहीं नहीं दिखा। पटना एयरपोर्ट से लेकर होटल पनाश तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। मीडिया से बाचतीत करने हुए बाबा ने कहा कि बिहार हमारा है हो…सब ठीक बानी रउआ…मैं संत और कथाकार हूं राजनेता नहीं। 

इधर, बाबा बागेश्वर के साथ भाजपा नेता मनोज तिवारी भी पहुंचे। मनोज तिवारी ने उनकी गाड़ी चलाकर एयरपोर्ट से होटल पनाश पहुंचे। उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वाले मंत्री तेज प्रताप यादव को हनुमंत कथा में आने की सलाह दी। उनके साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा सांसद रामकृपाल यादव भी थे। भाजपा सांसदों ने गुलाब फूल देकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया।