दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर ( बिहार) 14 अक्टूबर 2023 नबीनगर थाना क्षेत्र के सिंचाई कॉलोनी के समीप से पुलिस ने झारखंड निर्मित देसी शराब सहित दो बाइक जब्त किया है।पि एस आई अनित कुमार एवम सशस्त्र बल द्वारा सिंचाई कॉलोनी के समीप सधन जांच अभियान चलाया गया जांच के दौरान बाइक से 180 एम एल का झारखंड निर्मित 288 बोतल देसी टनाका शराब बरामद किया और दो बाइक जिसमे एक टीवीएस अपाची जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 01FW 9583 और एक सुपर स्प्लेंडर गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP4 8B 4763 को जब्त कर लिया।वही मौके से दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान मंतोष यादव पिता स्वर्गीय राजा यादव निवासी तेंदुआ भूसौली और सुशील कुमार सिंह पिता राम प्रवेश सिंह निवासी कोरामी थाना नौडिहा बाजार जिला पलामू झारखंड के रुप में किया गया
थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि शराब और बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है और मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है