बोखड़ा । बोखड़ा प्रखंड के एन एच 527 सी सड़क मार्ग पर खड़का पानी टंकी के निकट अज्ञात वाहन चालक ने मवेशी को ठोकर मारकर घायल कर दिया और मवेशी को तड़पता छोड़ वाहन चालक फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची। थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार ने मवेशी को तड़पता देख पशु चिकित्सक 1962 को कॉल किया। मौके पर पहुँची 1962 चिकित्सक टीम जिसमें मोहन कुमार परावेट शामिल है। अपने टीम के साथ उक्त मवेशी का बचाया जान, ग्रामीणों ने बेहतर कार्य करने को लेकर पुलिस प्रशासन और 1962 मवेशी एम्बुलेंस के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
बताते चले भारत सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से मवेशियों के लिए 1962 एम्बुलेंस का संचालन किया जा रहा है अगर कोई मवेशी कही घायल होता है या फिर बीमार पड़ता है और आप पास मे मवेशी के लिए कोई अस्पताल नही है तो आप 1962 पर कॉल कर सकते है। जिसके की मवेशी को तत्काल उपचार किया जा सके। यह सेवा 24×7 कार्य करती है।