चोरी में शामिल अभियुक्त छह लोगों की हुई गिरफ्तारी

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
आज जंसा थाना क्षेत्र परमपुर अंडर पास के पास कुछ लोग इकट्ठे होकर आपस में बड़ी वारदात अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर थाना जंसा व थाना मिर्जामुराद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा परमपुर अंडर पास के पास से अभियुक्त साहब आलम पुत्र अजीमुद्दीन, ग्राम सुरही, गोविन्द राजभर उर्फ निरहुं पुत्र सुरेश राजभर, ग्राम पिसौर, रोहित पटेल पुत्र अवधेश पटेल, ग्राम महमदपुर, सूरज पटेल पुत्र रामप्रकाश पटेल, ग्राम गोपीपुर, सूरज पटेल पुत्र स्व0 राजेश पटेल, गोपीपुर, कमलेश पुत्र घनश्याम पटेल, मंगलपुर को पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया व कब्जे से चोरी व छिनैती की वस्तुओं को बेचने पर प्राप्त शेष 8000/- रुपये नगद व सफेद धातु की 01 अदद सिंगरौठा, 01 जोड़ी पायल, 01 जोड़ी बिछिया, 06 अदद एंड्राइड फोन, व घटना में प्रयुक्त एक बाइक को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जंसा पुलिस द्वारा धारा 309(4) बीएनएस में धारा 317(2), 313 बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply