नोएडा समाज जागरण डेस्कॉ
नोएडा स्मार्ट सिटी मे सीवर भी स्मार्ट है। नोएडा सेक्टर 51 होशियारपुर मार्केट के निकट सीवर के ओवरफ्लो होने से लोग परेशान है। नोएडा प्राधिकरण के दावे और वादे का पोल-खोल करते एक विडियो टवीटर पर वायरल हो रहा है जिसमे नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए किए जाने वाली सफाई व्यवस्था का आंकलन किया जा सकता है। खुले सीवर जहाँ एक तरफ मार्केट मे गंदगी को बढ़ावा दे रहा है वही दूसरी तरफ दुर्घटना होने की संभावना भी। सीवर ओवरफ्लो होने के कारण नाली की पानी इधर-उधर फैलता है जिससे वहाँ के दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वायरल विडियो मे ही देखा जा सकता है कि किस प्रकार से चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है । न सफाई न कोई व्यवस्था फिर भी इसे हम स्मार्ट सिटी नोएडा कहते है।
